महन्त किशनगिरी का 8वां वार्षिक बरसी महोत्सव 30 को

जोधपुर,महन्त किशनगिरी का 8वां वार्षिक बरसी महोत्सव 30 को।कायलाना तखतसागर झील की पहाडिय़ों के मध्य स्थित प्राचीन बिजोलाई बालाजी मंदिर में 30 मई को महन्त किशनगिरी का 18वां वार्षिकबरसी महोत्सव महामण्डलेश्वर सोमेश्वर गिरी के सान्निध्य में मनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें – आधा दर्जन स्थानों से बाइक चोरी

बरसी महोत्सव में काली माता मन्दिर अहमदाबाद थान के अधिपति नवलगिरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेेंगे। बिजालोई बालाजी आश्रम में आयोजित होने वाले 18वें वार्षिक बरसी महोत्सव की पूर्व संध्या पर रात्रि 9 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। गुरुवार 30 मई को सुबह 8.15 बजे खड़ाऊं पूजन व अभिषेक का कार्यक्रम होगा, तत्पश्चात दोपहर 12.15 बजे से महाप्रसादी का वितरण होगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews