सरकार का दायित्व कर्मचारी की पदोन्नति में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न नहीं करें

राजस्थान हाईकोर्ट

जोधपुर,सरकार का दायित्व कर्मचारी की पदोन्नति में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न नहीं करें। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरुण मोंगा ने अपने निर्णय में यह प्रतिपादित किया है कि सरकार का यह दायित्व है कि वह कर्मचारी की पद्दोनति में जानबूझकर बाधा उत्पन्न नहीं करें। उन्होंने दो रिट याचिका मंजूर करते हुए राज्य सरकार और राजस्थान चिकित्सा शिक्षा समिति को निर्देश दिए कि भूतलक्षी प्रभाव से पद्दोनति रिक्तियां घोषित कर याची डॉक्टरों को पूर्व तिथि से पद्दोन्नति,वरिष्ठता और सैद्धांतिक वेतनमान लाभ प्रदान करें।

यह भी पढ़ें – पत्रकारों के भूखंड आवंटन मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह

डॉ.रीना जैन,डॉ.अभिनव पुरोहित और अन्य तीन डॉक्टर ने डिमॉन्स्ट्रेटर से सहायक प्रोफेसर तथा डॉ गौरव कटारिया और अन्य छह सहायक प्रोफेसर ने सह प्रोफेसर पद पर पद्दोन्नति की रिक्तियां घोषित नहीं किए जाने को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की थी। उनकी ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता अनिल भंडारी, समीर श्रीमाली और दिनेश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में चिकित्सा समिति का गठन करते हुए राज्य में आठ जगह जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित किया और नियमों में 50 फीसदी पद पद्दोनति से भरे जाने का प्रावधान होने के बावजूद लगातार आठ बार विज्ञापन जारी कर सीधी भर्ती से ही पद यह कहते हुए भरे जा रहे हैं कि इन पदों पर पद्दोन्नति के वास्ते कोई पात्र ही नहीं है।

प्रार्थी की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता भंडारी और श्रीमाली ने कहा कि भर्ती नियम के खंड 24 के तहत एक साल की सेवा के बाद डिमॉन्स्ट्रेटर पद्दोन्नति के वास्ते पात्रता रखते हैं,लेकिन प्रतिपक्ष यह कहकर पद्दोन्नति की रिक्तियां घोषित नहीं कर रहा है कि खंड 25  के तहत चार साल की सेवा पूर्ण नहीं होने से वे एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी)के तहत पद्दोनति के पात्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतरिम प्रार्थना पत्र के आदेश दिनांक 7 सितम्बर 2021 में एकल पीठ के अन्य न्यायाधीश ने इन्हें पद्दोनत्ति का पात्र नहीं मान कर सही नहीं किया है।

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी 8 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

उन्होंने कहा कि जब वे एसीपी की ही पात्रता नहीं रखते हैं तो उन्हें खंड 24 के तहत पात्र होने से पद्दोनति से वंचित नहीं किया जा सकता है और पदोन्नति रिक्तियां घोषित नहीं कर उनके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।

न्यायाधीश अरुण मोंगा ने दोनों रिट याचिका मंजूर करते हुए कहा विभाग ने चार साल की सेवा नहीं होने से जब उन्हें ए सी पी के तहत पद्दोन्नत किए जाने का पात्र ही नहीं माना है तो खंड 25 उनके लागू ही नहीं होता है और विभाग ने एक तरफा रास्ता अख्तियार कर उन्हें खंड 24 से भी बाहर कर अनुचित किया है।उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर्स की सेवा तीन साल से अधिक पूर्ण हो चुकी है सो वे खंड 24 के तहत पद्दोनति के पात्र हैं।

उन्होंने राज्य चिकित्सा शिक्षा समिति को निर्देश दिए कि रिट याचिका दायर करने के वर्ष 2021 से ही पद्दोनति रिक्तियां घोषित कर भूतलक्षि प्रभाव से जिस दिन से सीधी भर्तियां की गई है,उसी दिन से पद्दोनति के लाभ,सीधी भर्ती से नियुक्त डॉक्टर से ऊपर की वरीयता और वरिष्ठता और सैद्धांतिक वेतनमान लाभ प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि आठ बार की रिक्तियों में एक भी पद्दोनति की वेकेंसी घोषित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व है कि कर्मचारियों के पद्दोनति के मार्ग में बाधा उत्पन्न नहीं करें क्योंकि पद्दोनति नौकरी का एक आवश्यक घटनाक्रम है और इससे कर्मचारी अपने काम के प्रति प्रोत्साहित रहता है और विभाग में स्वस्थ वातावरण बना रहता है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025