चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में होगा कंगना रनौत का रोड शो
- शाम 6 बजे सेटेलाइट हॉस्पिटल से शुरू होगा रोड शो
- भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन होगा रोड शो
जोधपुर,मंगलवार सायं 6 बजे होगा कंगना रनौत का रोड शो। लोकसभा चुनाव में जोधपुर भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार की कड़ी में मंगलवार 23 अप्रेल को भाजपा नेता व अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा भव्य रोड शो किया जायेगा। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि यह रोड शो सूरसागर विधान सभा क्षेत्र सेटेलाइट हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड से सायं 6 बजे रवाना होकर द्वारकानी ज्वेलर्स से होते हुए 99 सोपी से मुड़ कर सेक्टर-9 से तीसरे पुलिया मैन मार्केट से होते हुए सेक्टर-10 से निकलते हुए रंगोली सोपी की तरफ गुजरते हुए पहला पुलिया चौराहे पर सम्पन्न होगा।
यह भी पढ़ें – 25 व 26 को छपने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का अधिप्रमणन आवश्यक
रोड शो के इस पूरे मार्ग पर स्वागत हेतु भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मार्ग पर स्वागत द्वार व भाजपा के पोस्टर व बैनरों से सजाया जायेगा। इस रोड शो में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,केबिनेट मंत्री जोगा राम पटेल,जीवजन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली,लोकसभा संयोजक राजेन्द्र कुमार गहलोत,महापौर वनिता सेठ,जेडीए पूर्व चैयरमेन प्रो.महेन्द्रसिंह राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित जिला,मण्डल,मोर्चा व आमजन मौजूद रहेंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews