जिला पश्चिम में सात गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण
जोधपुर,जिला पश्चिम में सात गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की तरफ से स्थाई वारंटियों,मफरूर और वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने सात गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि सात गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया गया।
यह भी पढ़ें – अस्पतालों के बाहर खड़ी तीन बाइक चोरी
पुलिस ने लूणी के मेघवालों का बास गुढ़ाविश्रोइयान निवासी सुखदेव पंवार पुत्र ईशराराम मेघवाल,गोदारों की ढाणी गुढ़ा विश्रोईयान निवासी जवरीलाल पुत्र तेजाराम,कुड़ी हौद के पास रहने वाले हनुमानराम पुत्र लादूराम विश्रोई, नंदवान विवेक विहार निवासी गणपत राम पुत्र जयरूपराम,बालाजी नगर गुढ़ा विश्रोईयान निवासी रामसिंह पुत्र लादूराम एवं गुढ़ा विश्रोइयान के ही खम्मूराम पुत्र मंगलाराम विश्रोई को गिरफ्तार कर गिरफ़्तारी वारंटों का निस्तारण किया। पुलिस की टीम मेें विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह,एएसआई सुखदास, सरदार सिंह,वीपीसिंह एवं राजेंद्र शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews