शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3.37 लाख की धोखाधड़ी
पीड़ित ने नामजद के खिलाफ दी रिपोर्ट
जोधपुर,शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3.37 लाख की धोखाधड़ी। शहर के कालूराम की बावड़ी सूरसागर के एक युवक से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3.37 लाख की ठगी किए जाने का केस सदर बाजार पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पीडि़त ने नाम जद आरोपी के खिलाफ इस बारे में केस दर्ज करवाया है। रेलवे गेट कालू राम की बावड़ी सूरसागर निवासी नरेंद्र सोनी पुत्र योगेंद्र सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – नौ दिवसीय शिल्प समागम मेले का शुभारंभ
रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई की स्वर्णकारी की दुकान घोड़़ों का चौक बाइजी तालाब के पास गिरधारी मार्केट में है। जहां पर उसका आना जाना रहता है। वहां पर दिनेश सोनी नाम के एक शख्स से मुलाकात हुई तब उसने कहा कि वह शेयर बाजार में इंवेस्ट का काम करता है अच्छा मुनाफा होता है। इस झांसे में आकर पीडि़त नरेंद्र सोनी द्वारा वर्ष 2022 में दिनेश सोनी को तीन चार किश्तों में 3.37 लाख रुपए दे दिए। बदले में पीडि़त को एक एप डाउनलोड करवाने के साथ उसके बैंक खाते की जानकारी ले ली। पीडि़त द्वारा दिए रुपए को शातिर दिनेश सोनी ने अपनी खाते में ट्रांसफर कर दिया। महिने भर बाद में शेयर में मुनाफे की बात की तो वह टालमटोल जवाब देना लगे। आखिर में कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। आरोपी दिनेश सोनी द्वारा उससे धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठ लिए गए। सदर बाजार पुलिस ने अब बंगला नगर बीकानेर हाल घोड़ों का चौक निवासी दिनेश सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews