महिला को पति का जानकार बता कर धोखाधड़ी

रुपए ट्रांसफर के नाम ठगी

जोधपुर,महिला को पति का जानकार बता कर धोखाधड़ी। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 17ई में रहने वाली एक महिला को शातिर ने पति का जानकार बताकर उससे धोखाधड़ी कर डाली। पीडि़त ने इस बारे में चौहाबो थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।17ई चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली प्रगति भार्गव पत्नी रोहित भार्गव की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार,गाड़ी बरामद

इसमें बताया कि 6 फरवरी को उसके पास में किसी का कॉल आया और कहा कि वह उसके पति को जानकार बोल रहा है और वह दो हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर रहा है। बाद में शातिर ने दो बार में अलग अगल खाते में रुपए ट्रांसफर करने की बात की। कुछ देर बाद कहा कि उसकी बच्ची बीमार है और वह रुपए वापिस उसे लौटा दें। उसने इस बारे मेंं अपने पति से बात नहीं की। वापिस रुपए शातिर को भेज दिए। मगर बाद में उसके अपने खाते से रुपए कट गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने अब मामले में जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews