वृक्षदान अभियान के अन्तर्गत लगाए नारियल के पौंधे
जोधपुर,वृक्षदान अभियान के अन्तर्गत लगाए नारियल के पौंधे। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्व विद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के सान्निध्य में आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्नातकोत्तर द्रव्यगुण विभाग के अध्येताओं द्वारा 3 वर्ष का एमडी अध्ययन पूर्ण करने के अंतिम दिन कुलपति प्रो.प्रजापति एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान,नई दिल्ली के पंचकर्म विभाग के प्रो.सन्तोष कुमार भट्टड़ के साथ नारियल के 5-5 फीट के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.प्रजापति ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा किया गया वृक्षदान एक महान कार्य है। इस वृक्ष दान अभियान का प्रारम्भ स्नातकोत्तर क्रियाशारीर विभाग द्वारा किया गया था,उसी अभियान के अन्तर्गत स्नातकोत्तर द्रव्यगुण विभाग के अध्येताओं द्वारा एमडी अध्ययन पूर्ण करने के पश्चात किया गया वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण एवं हरित विश्वविद्यालय बनाने में उपयोगी साबित होगा।
यह भी पढ़ें – रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली के पंचकर्म विभाग के प्रो. सन्तोष कुमार भट्टड़ ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के अपनी शिक्षा पूर्ण करने वाले स्नातकोत्तर विभागों के छात्रों द्वारा एक नई परम्परा की शुरुआत की गई है,जो आगामी वर्षों में फलीभूत होगी। इससे अन्य संस्थानों के छात्रों को प्रेरित होकर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।प्रो.चन्दन सिंह के निर्देशानुसार छात्रों द्वारा एक पुण्य कार्य किया गया है। हर्बल गार्डन प्रभारी डॉ.राजेन्द्र पूर्बिया ने बताया कि एमडी अध्ययन पूर्ण करने वाले छात्रों डॉ.निकिता शर्मा,डॉ.रोहित,डॉ.पूजा राव,डॉ. रचना,डॉ.संगीता,डॉ.मनोज एवं डॉ. निकिता नागर ने 5-5 फीट के नारियल के पौधों का रोपण किया। इस वृक्षारोपण के अन्तर्गत छात्रों ने अपने स्वयं के व्यय से नर्सरी से पादप खरीद कर रोपण किया। इस अवसर पर स्नातकोत्तर द्रव्यगुण विभाग के एसो. प्रोफेसर डॉ.मनोज अदलक्खा,डॉ. नरेन्द्र राजपुरोहित,मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा व डॉ.निकिता पंवार तथा स्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ किऍप्लिकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews