परिवर गया शादी में,चोर चार लाख के गहने और नगदी ले गए
जोधपुर,परिवर गया शादी में,चोर चार लाख के गहने और नगदी ले गए।शहर के कुड़ी भगतासनी स्थित खेता नगर क्षेत्र में एक निजी स्कूल के पास में सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाकर चार लाख के गहने और 60 हजार की नगदी चुरा ले गए। परिवार के लोग शादी समारोह में पाली गए थे। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।
कुड़ी पुलिस थाने में चंडावल सोजत हाल खेता नगर स्थित निजी स्कूल के पास में रहने वाले योगेश सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – सघन टिकट जांच अभियान से रेलवे को 81 लाख का राजस्व
इसमें बताया कि वह परिवार सहित 30 जनवरी को शादी के सिलसिले में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन गया था। दो तीन दिन बाद लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। चोरों ने सेंध लगाकर वहां से चार लाख के जेवरात जिनमें कानों की बालियां,कंठी, मंगलसूत्र के साथ आधा किलो चांदी के जेवरात और 60 हजार की नगदी ले गए। कुड़ी पुलिस ने चोरी की सूचना पर मौका मुआयना किया। चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews