Doordrishti News Logo

मकान से चार लाख का सोना और 60 हजार की नगदी चोरी

जोधपुर,मकान से चार लाख का सोना और 60 हजार की नगदी चोरी।सालोड़ी गांव में एक मकान में चोरों ने सेंध लगाकर चार लाख का सोना और साठ हजार की नगदी चोरी कर ले गए। इस बारे में मकान मालिक की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें – कपल डोनेशन कैंप में 293 यूनिट रक्तदान

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि नर्सरी स्कूल के पास मालियों की ढाणी मालूंगा सालोड़ी निवासी बद्रीराम पुत्र आईदान राम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके घर में 6 जनवरी की रात को चोरी हो गई। 7 जनवरी की सुबह उसे चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर में घुसे और वहां से 7 तोला सोना जिनमें साढ़े तीन तोला की बजरी कंठी,साढ़े तीन तोला का चेनमय बोरिया चोरी करने के साथ 60 हजार की नगदी ले गए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews