जोधपुर मंडल के 36 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का लेवल होगा हाई
स्टेशन पर रेल यात्रियों को चढ़ने और उतरने में नही होगी परेशानी
जोधपुर,जोधपुर मंडल के 36 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का लेवल होगा हाई। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के 36 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म को रेल लेवल से हाईलेवल में बदलने का कार्य स्वीकृत किया गया है,जिसमें मंडल के 22 स्टेशनों पर कार्य शुरू हो गया है तथा तिलवाड़ा स्टेशन पर कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष स्टेशनों पर भी शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए यात्री प्लेटफॉर्म को निम्न लेवल से उच्च लेवल में बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसमें जोधपुर मंडल के 36 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। इसके बाद अगले चरण के लिए अन्य स्टेशनों को चिन्हित करने का कार्य होगा।उन्होंने बताया कि इन छोटे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म का लेवल नीचा होने के कारण अक्सर लोगों को ट्रेन में चढ़ने में असुविधा होती है और ऐसे में उनके गिरकर चोटिल होने का खतरा रहता है। प्राय: कम ऊंचाई वाले प्लेटफॉर्म पर रेलयात्रा के दौरान दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को उतरने चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्लेटफॉर्म अपग्रेड होने के बाद यात्रियों को ट्रेन चढ़ने उतरने सुविधा रहेगी।
यह भी पढ़ें – पार्सल डिलीवरी एक्टिव कोड भेजा, एक साथ दो शातिरों ने 1.05 लाख खाते से निकाले
इन स्टेशनों पर होगा कार्य
गच्छीपुरा,बोरावड,कुचामन सिटी, तिलवाड़ा,रोहट,परबतसर,खजवाना, परलू,शैतान सिंह नगर,भाचभर, बालसमंद,भीमरलाई,बनिया सांडा धोरा,कवास,जनियाना,जसाई,जेठा चाँदन,मारवाड़ बिठडी,श्रीबालाजी, हरलाया,मुनाबाव,बदवासी,गडरा रोड, उदारामसर,गुढ़ा,गोविंदी मारवाड़, मारवाड़ छापरी,सालावास,श्री भादरिया लाठी,गोल,दुंदाड़ा,नया खारडिया,तालछापर,पीपाड़ रोड, गागरिया और रामसर स्टेशनों पर होगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews