Doordrishti News Logo

केंद्रीय एडीशनल डीजी ने किया एमडीएमएच के वृद्धजन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

जोधपुर,केंद्रीय एडीशनल डीजी ने किया एमडीएमएच के वृद्धजन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण। क्षेत्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य केंद्र मथुरादास माथुर अस्पताल में डॉ एल स्वास्थीचरण एडिशनल डीजी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,भारत सरकार नई दिल्ली ने अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज डॉ दिलीप कछावा,अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार राठौड़,नोडल अधिकारी डॉ नवीन किशोरिया,पूर्व नोडलअधिकारी डॉ अरविंद जैन,डॉ हरीश अग्रवाल एवं डॉ नमित उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – लघु एवं मझोले समाचार पत्रों का उत्पीड़न रोकने की मांग

डॉ एल स्वास्थीचरण ने वृद्धजन स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचा। आउटडोर में साइकोलॉजिस्ट लक्ष्मी एवं फिजियोथैरेपिस्ट मोनिका से उनके कार्य के बारे में पूर्ण जानकारी ली। स्टाफ अरशद कुरैशी से वार्ड की व्यवस्थाओं एवं मरीजों से चिकित्सा सुविधा सम्बन्धित सीधा संवाद किया। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने रिसर्च वर्क एवं विभाग के शैक्षिणक कार्य के बारे में भी पूछताछ की एवं संतोष जाहिर की।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews