Doordrishti News Logo

पाल बालाजी को लगाया 56 भोग

जोधपुर,पाल बालाजी को लगाया 56 भोग। शहर के निकट पाल रोड स्थित बालाजी मंदिर में मंगलवार को अन्नकूठ महोत्सव के तहत 56 भोग की झांकी सजाई गई। पाल बालाजी मंदिर के महंत रामेश्वर दास रामावत ने बताया कि मंगलवार को अन्नकूठ महोत्सव के तहत 56 भोग की झांकी सजाई गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाला जी मन्दिर में ऋतु पुष्पों से भव्य सजावट की गई। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्दुत रोशनी की गई।

यह भी पढ़ें – भगत की कोठी-कोयंबटूर एसी स्पेशल ट्रेन 25 को

उन्होंने बताया कि सभा कक्ष में सुन्दर काण्ड पाठ व भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया,जिसमे श्रद्धालुओं ने भाग लिया।यहां दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। मंदिर में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा,शाम होते ही श्रद्धालू अन्नकूट की झांकी के दर्शन करने उमड़ पड़े। हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उन्होंने बताया कि आरती के बाद दर्शनार्थियों को प्रशादी वितरित की गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: