सूरसागर कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन
महिलाओं के लिए पार्क और स्पोर्टस ग्राउण्ड प्राथमिकता
जोधपुर,सूरसागर कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन।विधानसभा चुनाव के आज आखिरी दिन नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने के साथ कई प्रत्यशियों ने नामांकन भरने लगे है। सूरसागर से कांग्रेस प्रत्याशी शहजाद खान ने अपना नामांकन रिटनिँग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन भरने के बाद मीडिया से बाचतीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट ग्राउंड बनाने के साथ महिलाओं के लिए पार्क बनाया जाएगा। साथ की कच्ची बस्ती के निवासियों के पट़्टों को लेकर भी वे कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें – शोध से आयुर्वेद के वैज्ञानिक पक्ष को समृद्ध करने की आवश्यकता- प्रो.प्रजापति
शहजाद खान आज सुबह कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरने पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पोर्टस और महिला पार्क को प्राथमिकता दी। सूरसागर में हो रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। कार्यकर्ता उनके साथ है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews