Doordrishti News Logo

वृद्धा के गले से दो तोला सोने की चेन तोड़ी

बाइक सवार बदमाश की कारस्तानी

जोधपुर,वृद्धा के गले से दो तोला सोने की चेन तोड़ी। घर से मंदिर की तरफ जा रही एक वृद्धा के गले से बाइक सवार बदमाश दो तोला सोने की चेन तोडक़र ले गया। घटना 9 अक्टूबर की है। वारदात से बृद्धा बीमार हो गई और अब पुलिस में इसका मामला दर्ज करवाया है। इस बारे मेें अब भगत की कोठी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – मच्छरों के प्रजनन को रोकने को पानी में डाली एमएलओ बॉल

पुलिस ने बताया कि भगत की कोठी विस्तार योजना में ए-89 में रहने वाली 68 साल की प्रसन्न कुंभट पत्नी भीम कुमार लोढ़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 9 अक्टूबर को घर से सोमेश्वर महादेव मंदिर की तरफ जा रही थी। तब पाली रोड पर ही एक बाइक सवार युवक पीछे से आया और गले में पहनी दो तोला वजनी सोने की चेन तोडक़र ले गया। वह उसके पीछे भागी भी मगर वह डिवाइडर पर कट लगे होने से गाड़ी को निकाल कर भैरूजी चौराहा रोड की तरफ ले गया। घटना के बाद वे बीमार हो गई। शुक्रवार को थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने लूट मेें प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: