पोतेे को बाहर बैठकर खेल खिला रही महिला के गले से युवक चेन ले भागा
पता पूछने के बहाने दिया वाररात को अंजाम
जोधपुर,पोतेे को बाहर बैठकर खेल खिला रही महिला के गले से युवक चेन ले भागा। सांईधाम के पीछे अरिहंत नगर में घर के बाहर चबूतरे पर पोते को खेल खिला रही एक वृद्धा के गले से शातिर चेन तोडक़र ले गया। वह पता पूछने के बहाने पास में आया और फिर वारदात को अंजाम दिया। वृद्धा की पति की तरफ से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में चेन लूट की रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – 16 चक्का ट्रक में भरा मिला साढ़े पांच करोड़ का डोडा पोस्त
पुलिस ने बताया कि सांईधाम के पीछे अरिहंत नगर निवासी बाबूलाल पुत्र हजारीमल जैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि सुबह के समय उनकी पत्नी पोते को खेल खिला रही थी। तब एक सफेद रंग की मोपेड पर युवक आया और गाड़ी से उतर किसी राठी साहब का पता पूछने लगा। जानकारी होने से मना कर दिया गया। युवक अपनी मोपेड लेकर रवाना हुआ और फिर दो तीन मिनट बाद लौटा और उनकी पत्नी के गले पर झपटा मारकर चेन तोडक़र ले गया। चेन तकरीबन एक से डेढ़ तोला वजनी थी। पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर घर के सदस्य दौडक़र बाहर आए, मगर बाद में युवक का पता नहीं लग पाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews