जेठानी ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर देवरानी के आंखों व गुप्तांगों में भरी मिर्च
- हाथ बांध कर पॉलिथीन को जलाकर झुलसाया
- फफोले पड़े
- आपसी विवाद आया सामने
जोधपुर,जेठानी ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर देवरानी के आंखों व गुप्तांगों में भरी मिर्च। निकटवर्ती बोरानाडा स्थित नवकार धाम नारनाडी में एक महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर देवरानी पर बुरी तरह अत्याचार किया। जेठानी और उसके नाबालिग पुत्र ने योजनाबद्ध तरीके से मिलकर घर में घुसकर देवरानी को पकड़ कर हाथ बांध दिए। फिर लाल हरी मिर्च का पाउउर आंखों और गुप्तांगों में भर दिया। इतना ही नहीं फिर पॉलिथीन को जलाकर उसके शरीर पर पिघलाकर डालते रहे। जिससे देवरानी के शरीर पर फफोले पड़ गए। घटना रविवार की देर शाम को हुई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीडि़त देवरानी को रिश्तेदार अस्पताल लेकर गया जहां उसका उपचार करवाया गया। पुलिस ने संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेठानी को गिरफ्तार कर लिया और उसके नबालिग बेटे को भी संरक्षण में ले लिया।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि नवकार धाम नारनाडी में रहने वाली अपने घरों से कुछ दूरी पर रहने वाली जेठानी और देवरानी के परिवार बीच में आपसी विवाद चला आ रहा है। दोनों के घर दो सौ मीटर की दूरी पर होंगे। रविवार की शाम को जेठानी अपने पुत्र को साथ लेकर देवरानी के घर पहुंची। देवरानी का पति गोवा में काम करता है। ऐसे में घर में उसके दो छोटे बच्चे ही थे और वे बाहर थे। शाम के समय जेठानी और उसका नाबालिग पुत्र आए। फिर दोनों ने पहले देवरानी के साथ मारपीट की और पकड़ कर हाथ बांध दिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसके आंखों और गुप्तांगों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने बाद मेें अपने साथ लाए माचिस की तिली से पॉलिथीन को जलाकर उसे देवरानी पर डालना शुरू कर दिया जिससे उसके शरीर पर फफोले हो गए।
यह भी पढ़ें – भारी बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द, कुछ आंशिक रद्द
थानाधिकारी ढाका ने बताया कि किसी रिश्तेदार द्वारा देवरानी को अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। मौका मुआयना किए जाने के साथ पीडि़ता के बयान लिए गए। देर रात तक प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रहे एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि आरोपी जेठानी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके नाबालिग बेटे को संरक्षण में लिया गया है। महिला से पूछताछ चल रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
