जोधपुर, नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर्स आफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय अहम बैठक 1-2 मार्च को नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए जोधपुर से राजस्थान नासवी कार्यकारिणी सदस्य व जोधपुर टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य ओमप्रकाश देवड़ा रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ओमप्रकाश देवड़ा ने बताया कि भारत सरकार ने एफसीआरए कानूनों में व्यापक परिवर्तन किए हैं। इस सम्बन्ध में कार्यकारणी समिति की बैठक में सभी सदस्यों की भागीदारी आवश्यक की गई है। इसीलिए जोधपुर से राजस्थान नासवी कार्यकारिणी सदस्य व जोधपुर टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य ओमप्रकाश देवड़ा इस मीटिंग में समलित होने के लिए आज दिल्ली जा रहे हैं।