4 सितंबर को रामदेवरा से रक्षामंत्री करेंगे शुभारंभ

  • भाजपा की परिवर्तन यात्रा
  • 51 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी

जोधपुर,4 सितंबर को रामदेवरा से रक्षामंत्री करेंगे शुभारंभ। भारतीय जनता पार्टी की ओर मारवाड़ में चार सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामदेवरा से जोधपुर संभाग की परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे। यह यात्रा बीस दिन तक इस पूरे क्षेत्र में घूमेगी। जोधपुर संभाग की जो यात्रा रामदेवरा से शुरू होगी वह 51 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी। यह जानकारी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश शहर प्रभारी विजया राहटकर ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में चार अलग-अलग स्थान से परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। सभी चारों यात्राओं का समापन 25 सितंबर को होगा। मारवाड़ क्षेत्र की यात्रा चार सितंबर को रामदेवरा से शुरू होगी। इस यात्रा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस यात्रा का जोधपुर संभाग में अलग-अलग स्थान पर बीस दिन तक भ्रमण रहेगा लेकिन इस यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नेता सभी अलग-अलग यात्राओं में अलग-अलग समय पर शामिल होंगे।

यह भी पढें – स्कूली छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी

पिछली बार परिवर्तन यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में निकाली गई थी लेकिन इस बार ऐसा कोई एक चेहरा सामने नहीं रखा गया है। इस पर राहटकर ने कहा कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस पर निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जो भी शीर्ष नेता है वह सभी शक्ति शाली हैं और सभी मिलकर काम करेंगे। इससे पहले प्रदेश सह प्रभारी राहटकर ने मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और मोदी सरकार की कई योजनाओं का लाभ राजस्थान में नहीं देने के आरोप भी लगाए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews