Doordrishti News Logo

जोधपुर, जोधपुर टैलेंट हंट सीजन 3 ए का शहर का आडिशन रविवार को चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित इंडिगो पब्लिक स्कूल में किया जायेगा। इसमें लगभग 150 प्रतिभागी भाग लेंगे। आयोजक शिवम शर्मा ने बताया कि इस शो में जोधपुर की प्रतिभाएं सिंगिंग, डांसिग और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।

Audition of Jodhpur Talent Hunt today

निर्णायक मंडल की ओर से चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, नकद पुरस्कार, गिफ्ट हैम्पर दिये जायेगे। उन्होने बताया कि यह आयोजन राजस्थान स्तर पर हो रहा है और इसमे अब तक प्रदेश के विभिन्न बड़े शहरों से 500 सौ प्रतिभागियों ने आन लाईन भागीदारी निभाई है। शो के दौरान कोराना प्रोटोकाल अपनाया जायेगा, जिसके चलते कार्यक्रम सुबह 12 से सांय छह बजे तक आयोजित किया जायेगा और प्रतिभागियों को उनके निर्धारित समय पर ही प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने बताया कि इस आयोजन में 4 -12 वर्ष, 12 से 24 वर्ष की उम्र रखी है और बड़े ग्रुप में माडलिंग और डांसिंग तथा सिंगिंग के राउण्ड राज्य स्तर पर होगे।