Doordrishti News Logo

जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती मोबाइल एलईडी वैन रवाना

  • सम्भागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • जोधपुर एवं ग्रामीण में आमजन को योजनाओं के प्रति करेगी जागरूक

जोधपुर,जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती मोबाइल एलईडी वैन रवाना। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल एलईडी वैन को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा व कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पढ़िए तस्करी की पूरी कहानी कैसे अकेले ही देता था अंजाम-दो साल से कर रहा था भेष बदल कर तस्करी

यह मोबाइल एलईडी वैन जोधपुर जिले के सभी वार्डों एवं जोधपुर ग्रामीण जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आमजन को राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चल-चित्रों के माध्यम से जानकारी देगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रामीण ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews