बाबा रामदेव की समाधि पर शेखावत ने टेका माथा
- ज्योत के किए दर्शन
- शनिवार को पोकरण,रामदेवरा के प्रवास पर रहेंगे शेखावत
जोधपुर,बाबा रामदेव की समाधि पर शेखावत ने टेका माथा। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जयपुर से सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचे। बाद में रामदेवरा जाकर उन्होंने रूणिचा में श्रावण शुक्ल दूज पर बाबा रामदेव की समाधि पर माथा टेका और ज्योत के दर्शन किए। सपरिवार फेरी लगाकर देश में खुशहाली की मन्नत मांगी।
बाबा रामदेव की तपो भूमि रुणिचा कुआं के दर्शन किए और चिल्लाय माताजी की पूजा अर्चना की।
ये भी पढ़ें- समस्या जितनी बड़ी हो समाधान उसी में खोजना चाहिये-मेजर जनरल(सेनिIई सिंह
बाबा रामदेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत
की ओर से रुणीजा कुआं रामदेवरा में सत्संग का आयोजन किया गया।वे देर रात तक सत्संग में मौजूद रहे। इस दौरान गादीपति राव भोम सिंह तंवर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।J
उन्होंने रात्रि विश्राम रामदेवरा किया। शनिवार को प्रसादी का आयोजन रखा गया है। शेखावत के रामदेवरा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने स्वागत किया।Iलाल
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews