जोधपुर रेल मंडल
- डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण
- बच्चों और रेल कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर,हर्षोल्लास से मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने रेलवे स्टेडियम पर आयोजित समारोह में पंकज कुमार सिंह मंडल रेल प्रबंधक ने मंगलवार को ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम सन्देश पढ़ा।
इस अवसर पर डीआरएम ने मंडल की विभिन्न उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में रेल कर्मचारियों, स्कूली बच्चों,छात्र-छात्राओं व स्काउट एंड गाइड की ओर से बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें- फलोदी में खड़े ट्रेलर से भिड़ी बोलेरो 6 की मौत
डीआरएम ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुये कहा कि हमारा राष्ट्र अमृत काल में नई ऊँचाई की ओर अग्रसर हो रहा है और यह अवसर हम सभी भारतवासियों के मन में आशा, स्फूर्ति व देशभक्ति का संचार कर रहा है। अभी आप सभी रेलकर्मियों और परिवारजन ने हर घर तिरंगा उत्सव को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया है साथ ही रेलकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य कर भारतीय रेल की विकास यात्रा को नई ऊँंचाइयों की ओर ले जाने के का आह्वान किया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जोधपुर रेल मंडल की उपलब्धियों और कार्य निष्पादन के बारे में भी बताया और रेलकर्मियों को भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मुख्य परियोजना प्रबंधक (सीपीएम) गति शक्ति मनोज गुप्ता,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वीकृत किये गये पुरस्कारों की घोषणा की।
अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ निर्मला विश्नोई और राजकुमार जोशी ने किया।
रेलवे अस्पताल ब्लड डोनेशन कैंप में लिया भाग
डीआरएम सिंह ने मंडल रेलवे अस्पताल में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाग लिया जिसमें डीआरएम सहित कई रेल अधिकारियों ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन ने कार्मिक विभाग एसबीएफ वेलफेयर द्वारा विभिन्न वार्डो में उपचार के लिए भर्ती रोगियों में फल वितरित किए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने डीआरएम का स्वागत किया। महिला कल्याण समिति अध्यक्ष दीपशिखा सिंह,सचिव प्रियंका चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews