Doordrishti News Logo

तीर्थ यात्रा से लौटने पर क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत

जोधपुर,तीर्थ यात्रा से लौटने पर क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत। शहर में इन दिनों तीर्थ यात्राओं का दौर जारी है। इसी क्रम में जोधपुर से भदवासिया स्थित गुलजार नगर के 41 सदस्यों के दल द्वारा रामेश्वरम,कन्याकुमारी,  मृदुराइर्द सहित अन्य तीर्थस्थलों का भ्रमण कर जोधपुर पहुंचने पर क्षेत्र वासियों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

यह भी पढ़ें- ग्रामीण पुलिस में निरीक्षक और एसआई के तबादले

यात्रा में नन्दलाल सैन,सरस्वती देवी,रामेश्वरी, मोहिनी देवी,मूलचन्द,भल्ला राम,दीपमाला, मान कंवर,विजयलक्ष्मी,रविना, मंजु देवी,सुआ देवी,बेबी,शारदा शामिल थी।इस अवसर पर पूनमचंद सैन,चंचल कंवर,मुरलीधर भाटी,  शारदा देवी,डिम्पल, मुकेश सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: