Doordrishti News Logo

प्रधानमंत्री ने वंदेभारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • जोधपुर वंदे भारत ट्रेन का संचालन
  • प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन
  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े समारोह से
  • जोधपुर समारोह में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

जोधपुर, प्रधानमंत्री ने वंदेभारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शुक्रवार का दिन जोधपुर के रेल विभाग के लिए ऐतिहासिक दिन रहा,जब जोधपुर-साबरमती वन्देभारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बादलों ने भी इस नई ट्रेन का जमकर जलाभिषेक किया। हजारों शहरवासी इस आयोजन के साक्षी बने,उन्होंने वन्देभारत ट्रेन को जी भरकर निहारा और अपने मोबाइल कैमरे से फोटो,सेल्फी लेकर इस ऐतिहासिक क्षण को कैद किया। यह पश्चिमी राजस्थान की पहली और राजस्थान की दूसरी सेमी हाई स्पीड वन्देभारत ट्रेन है।

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे

जोधपुर के सिटी रेलवे स्टेशन में आयोजित समारोह को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों में रेलवे पर अनेकों कार्य हुए हैं जिसमें नई लाइने,दोहरी करण और विद्युतीकरण के कार्य तेजी से किए गए हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस वंदे भारत के संचालन से जोधपुर के निवासियों को अहमदाबाद जाने के लिए तीव्र व सुगम साधन मिलेगा। जिससे इस क्षेत्र के निवासी जो पर्यटन व्यापार,चिकित्सा के लिए अहमदाबाद जाते हैं उनको सहूलियत होगी।

उन्होंने जोधपुर क्षेत्र में चल रहे रेल कार्यों की प्रगति के बारे में आमजन को अवगत कराया। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन से क्षेत्र में व्यापार,पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। वन्देभारत के इस उद्घाटन फेरे में हर कोई यात्रा करने को आतुर नजर आया। जोधपर से पाली तक ट्रेन खचाखच भरी हुई गई,यहां तक कि कई लोग खड़े-खड़े गए। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,मंडल रेल प्रबंधक,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा,पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र कछवाहा सहित अनेक कार्यकताओं ने भी पाली तक इस ट्रेन में सफर किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

वंदे भारत के उद्घाटन अवसर पर जोधपुर स्टेशन में आमजन की खासी भीड़ थी। लोगों में अथाह उत्साह दिख रहा था। इस मौके पर बादलों ने भी नई ट्रेन का भरपूर जलाभिषेक किया। जब सिग्नल हुआ तो गाड़ी रवाना होने पर लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाकर स्टेशन परिसर को गुंजा दिया। लोग तिरंगा हाथ मे लिए स्वागत कर रहे थे। गाड़ी स्टेशन से निकली तो राह में लोग तेज वर्षा में खड़े होकर गाड़ी का स्वागत करते दिखे। कई लोग मकानों की छत भीगते हुए हाथ हिलाकर स्वागत करते दिखे।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए 2812.71 लाख के 4 कार्य मंजूर

भगत को कोठी पर तो गाड़ी के स्वागत और दीदार को लोगों का ज्वार उमड़ पड़ा। पूरा प्लेटफार्म खचाखच भरा था। इसके बाद भी ट्रेन जहां से गुजरी इसके मार्ग में स्टेशनों पर जन प्रतिनिधियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस का स्थानीय निवासियों के साथ स्वागत किया। पाली तक लोग गाड़ी का स्वागत करते दिखाई दिए। पाली स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ी थी। लोग हाथों में तिरंगा फहराकर स्वागत कर रहे थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 9 जुलाई को जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) -जोधपुर वंदे भारत रेलसेवा का नियमित संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026