Doordrishti News Logo

बेरी पाश्वनाथ मन्दिर का ध्वजा पाटोत्सव सम्पन्न

जोधपुर,श्रीजैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जोधपुर द्वारा सोमवार आषाढ सुदी 8 को बेरी स्थित श्रीपाश्वनाथ मन्दिर में ध्वजा पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: 9 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ प्रारम्भ में सनात्र पूजा के बाद अठारह अभिषेक,उसके बाद सत्रह बेदी पूजा पढाई गई। पूजा के दौरान ही वार्षिक चढावे की बोलिया भी लगाई गई। उसके पश्चात ध्वजा विजय मुर्हुत में बेरी पार्श्वनाथ मंन्दिर परिसर पर चढाई गई।

ये भी पढ़ें- कतिन एवं बुनकरों को मिलेगा खादी ग्रामोद्योग का प्रशिक्षण

खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष भूरचंद जीरावला,सचिव राजेन्द्र भंसाली ने बताया इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारी,महिला मण्डल, एवं जैन समाज के गणमान्य इस धार्मिक ध्वजा व पार्टोत्सव कार्यक्रम में सम्मलित होकर जिन शासन की शोभा बढाई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: