Doordrishti News Logo

आज से मरीजों को मिलेगी एमआरआई की सुविधा

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में लगी एमआरआई मशीन

हल्द्वानी,कुमाऊँ के प्रवेश द्वार के मुख्य हॉस्पिटल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार से एमआरआई की सुविधा शुरू हो रही है। यहां अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करने आने वाले मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है। सुशीला तिवारी अस्पताल में एमआरआई मशीन की स्थापना कर दी गई है। बुधवार से मरीजों के लिए एमआरआई की सुविधा प्रारंभ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शिविर में मनाया जैव विविधता दिवस

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के सभी विभागों को सूचित किया है कि चिकित्सालय के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में नई एमआरआई मशीन की स्थापना की गई है। जिसे कल से मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि एमआरआई जांच कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अभी निजी अस्पतालों में एमआरआई जांच के लिए मरीजों को जेब ढीली कर भारी रकम चुकानी पड़ती है,जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed