Doordrishti News Logo

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को जोधपुर जिले में रखने की मांग पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

जोधपुर,शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को स्थाई रूप से जोधपुर जिले में रखने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी तादाद में इलाके के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव किया। पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्वाभिमान महारैली निकाली गई।
शेरगढ़ के लोगों ने जोधपुर जिला मुख्यालय पहुंच कर शक्ति प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखीं। पूर्व विधायक राठौड़ ने बताया कि अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से जानकारी मिली है कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को या तो बालोतरा जिले में मिलाया जाएगा या फिर फलोदी में शामिल किया जाएगा लेकिन शेरगढ़ का बच्चा-बच्चा जोधपुर जिले में ही रहना चाहता है और यहां से उसका पुराना जुड़ाव है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11 मई को नागौर आएंगी

उन्होंने कहा कि इसी प्रमुख मांग के साथ कई स्थानीय समस्याओं को लेकर लोग शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र और ओसियां क्षेत्र से जोधपुर पहुंचे हैं। सर्किट हाउस के सामने आयकर विभाग के खाली पड़े भूखंड पर ये लोग जमा हुए थे।

महारैली में उमड़ा जनसमूह 

यहां से स्वाभिमान महारैली निकाली। यह रैली सर्किट हाउस, केएन कॉलेज, पावटा चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए भगवा ध्वज के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया। इस महारैली में उनके साथ सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास,पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह बडला,जगत नारायण जोशी,अतुल भंसाली भी थे।

ये भी पढ़ें- तुम्हें गवारा नहीं था मेरा यूं बिखर जाना…प्रमोद वैष्णव

शेरगढ़ विधायक ने गिनाई समस्याएं

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र भयंकर जल संकट से जूझ रहा है जिसे दूर किया जाए,साथ ही वृहद जल प्रदाय योजना आरडी.134 देवानिया चाबा एवं आरडी 159.5 गगाडी-बालेसर- सिहांदा योजनाएं संचालन,संधारण एवं रख-रखाव के अभाव में एवं नियमित सप्लाई को बन्द करवाकर मुख्य लाईनों में बड़े अवैध कनेक्शन लेकर टैंकरों में पानी भरवाकर बेचा जा रहा है, जिससे विद्यालयों व ढाणियों में नियमित सप्लाई बंद हो गई है। पेयजल योजनाओं एवं नलकूप हैण्ड पम्प मरम्मत अभियान नहीं चलाने से बंद पड़े हैं। जल जीवन मिशन अभियान तीन वर्षों से चल रहा है,योजना में घटिया पाइप लाइन लगाई जा रही है। योजनानुसार कार्य नहीं किया जा रहा है,कार्य प्रारम्भ नहीं होने से पूर्व ही स्वीकृत बजट का भुगतान कर दिया गया है। अघोषित विद्युत कटौती से निजात मिले एवं किसानों को सात घंटे व घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026