Doordrishti News Logo

एम्स जोधपुर में दो दिवसीय एक्युट न्युरो केयर पर कार्यशाला आयोजित

जोधपुर,एम्स के निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा विभाग द्वारा शनिवार को दो दिवसीय कार्यशाला “एक्युट न्युरो केयर” का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्‌घाटन संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ माधवानन्द कर ने किया। इस अवसर पर डीन (शैक्षणिक) डॉ कुलदीप सिंह उपस्थित थे। इस कार्यशाला में दिल्ली एवं चण्डीगढ़ से आए विशेषज्ञों ने दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी की चोट एवं मस्तिष्क घात (स्ट्रोक) का इमरजेंसी एवं सधन चिकित्सा उपचार की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें- बुधपूर्णिमा पर संविधान पाठ का आयोजन

कार्यशाला मे देश भर से करीब 50 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कोर्स डायरेक्टर डॉ सौरभ आनन्द ने बताया कि इन तकनीकों को अपनाने से कई बहु‌मुल्य जान बचाए जा सकते हैं। दिल्ली एम्स से आए डॉ केशव गोयल ने दुर्घटना में दिमागी रक्ततस्राव की स्थिति में मरीजों के उपचार के तरीके समझाए। डॉ नीरज कुमार (एम्स दिल्ली),डॉ निश्चिन्त जैन (अपोलो दिल्ली),डॉ किरण जांगड़ा (पीजीआई चण्डीगढ़)ने भी कार्यशाला में व्याख्यान दिए। कार्यशाला के अध्यक्ष डॉ प्रदीप भाटिया एवं सचिव डॉ स्वाति छाबड़ा ने बताया कि दिमागी आपातकालीन स्थितियों के उपचार में विभिन्न विशेषज्ञों का योगदान रहता है। कार्यशाला में एम्स जोधपुर के निश्चेतना विभाग,न्यूरो सर्जरी न्यूरोलॉजी एवं इंटरवेंशनल और डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी विभागों ने योगदान दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: