Doordrishti News Logo

महानिरीक्षक शेर व संभागीय आयुक्त मीणा ने लिया पक्षी सेवा का संकल्प

  • सत्यमेव जयते का ‘परिंडे लगाओ- परिंदे बचाओ’ अभियान
  • दोनों अधिकारियों के निवास परिसर पर लगाए परिंडे

जोधपुर,गर्मी के मौसम के परवान चढ़ने के साथ भीषण गर्मी के मध्य शहर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की ओर से ‘परिंडे लगाओ-परिंदे बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में शनिवार को जोधपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर और संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा के निवास परिसर पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने पक्षियों की सेवा का संकल्प भी लिया।

ये भी पढ़ें- शहर में 19 को जलापूर्ति बंद रहेगी

सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा परिंडे वहीं लगाए जा रहे हैं जहां पर परिंडे लगाए जाने के बाद उनकी सार संभाल किए जाने के साथ पक्षियों की सही मायने में सेवा की जा सके। उसी के तहत जोधपुर के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा और पुलिस महानिदेशक जयनारायण शेर के निवास पर सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की टीम ने उनके साथ परिंडे लगाए,जहां दोनों अधिकारियों ने नियमित रूप से पक्षियों को दाना पानी डालने का संकल्प लेने के साथ सेवा का विश्वास भी दिलाया। इस दौरान एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक हस्तीमल सारस्वत और प्रवीण मेढ़ के अलावा सत्यमेव जयते परिवार के सदस्य श्रेणिक जैन, तरनीजा मोहन राठौड़,संतोष मेहता, संतोष माहेश्वरी,बिंदु भंडारी,दमयंती जांगिड़,मनोज बोहरा,मधु भंडारी, शांति चंद भंडारी,मोहन सिंह,दिव्या दाधीच,वीरेंद्र सिंह,हेम सिंह गौड़, अश्विनी दास व सईद अहमद ने भी पक्षियों के परिंडे लगाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा वृक्षारोपण

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक जयनारायण शेर ने सत्यमेव जयते परिवार द्वारा मूक प्राणियों के लिए सेवा के उठाए गए इस कदम की सराहना की और कहा कि अन्य सामाजिक संगठनों को आगे आकर पक्षियों की सेवा के लिए प्रयास करना चाहिए। खासतौर पर जब गर्मी का मौसम होता है तब दाना-पानी की व्यवस्था किए जाने से इन प्राणियों को जीवनदान मिल जाता है। संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा ने इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे अपने अलग-अलग जिलों के कार्यकाल के दौरान बकायदा पक्षियों की सेवा के कार्य में समर्पित रहे हैं और अभी भी कोशिश करते हैं कि मूक प्राणियों की सेवा की जा सके। सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से सराहनीय है। इसे नियमित रूप से अपनाने की जरूरत पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।

सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि,सत्यमेव जयते परिवार द्वारा हर वर्ष परिंदों के लिए परिंडे लगाने का कार्य किया जाता है,लेकिन इस बार अभियान के तौर पर इस कार्य को हाथ में लिया है,जिसके चलते सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की ओर से “परिंडे लगाओ- परिंदे बचाओ”अभियान उन स्थानों पर चलाए जा रहा है जहां पर परिंडे लगाए जाने के बाद उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग हो और दाने पानी की व्यवस्था की जा सके। सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी से अलग अलग समाज से लेकर अलग अलग प्रोफेशन के सौ तरह के पदाधिकारी और सदस्य जुड़े हुए हैं लिहाजा उन सभी के रहवसीय और कार्य क्षेत्रों में आने वाले पार्कों में परिंडे लगाने का कार्य अभियान के तौर पर पूरा किया जायेगा। जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों के 100 पार्कों में जब ये अभियान चलेगा,हजारों बेजुबान पक्षियों की सेवा का कार्य सही मायने में हो सकेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026