Doordrishti News Logo

एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार, 14ग्राम एमडी पाउडर बरामद

जोधपुर,शहर की रातानाडा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए मंगलवार को एक युवक को दस्तयाब कर उसके पास से 14 ग्राम एमडी ड्रग को जब्त किया। थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में एसआई भंवर सिंह को सूचना मिली कि रेल्वे पुरानी लोको कॉलोनी व रेलवे वर्कशॉप इलाके में रहने वाले कई जवान उम्र के लडक़े स्मैक व एमडी. का नशा करते हैं तथा बाहर से कई लोग इस इलाके में मादक पदार्थ की सप्लाई करने आते हैं।

ये भी पढ़ें-माल लदान से जोधपुर मंडल को तेरह सौ करोड़ की आय

इस सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर वहां से फिटकासनी स्थित बाबलों का बास निवासी राजूराम पुत्र जवरीलाल विश्रोई को पकड़ा। वह ड्रग सप्लायर है। उसके पास से 14 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए (मैफीड्रोन नारकोटिक्स ड्रग) बरामद की गई।
कार्रवाई में कांस्टेबल धनेश, सुभाष एवं भागीरथ राम भी शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews