Doordrishti News Logo

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला 17 अप्रैल को

जोधपुर,तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन सोमवार, 17 अप्रैल को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रेजीडेंसी रोड,नगर निगम कार्यालय के पास प्रातः 9 से सांय 4 बजे तक किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 17 सीसीए चार्ज शीट जारी

प्रधानाचार्य (प्रमुख संयोजक-जॉब फेयर)अंशु सहगल ने बताया कि जोधपुर संभाग के समस्त राजकीय, निजी,महिला पॉलिटेक्निक से उत्तीर्ण व अंतिम वर्ष में अध्ययनरत डिप्लोमा अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इस जॉब फेयर में विभिन्न मल्टी नेशनल व स्थानीय औद्योगिक संस्थाओं के डिप्लोमा अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आमंत्रित किया गया है। समस्त रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को 17 अप्रैल को अपने मूल दस्तावेज व बॉयोडेटा के साथ प्रातः 9 बजे संस्थान में उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि जॉब फेयर सम्पर्क सूत्र 0291-2649439 तथा ईमेल gpc.jodhpur@rajasthan.gov.in है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: