मां उष्ट्रवाहिनी रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक

टाई चार्ट और पोस्टर का किया विमोचन

जोधपुर,यूनिटी क्लब के तत्वावधान में 15 से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाली मां उष्ट्रवाहिनी रात्रिकलीन फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 के सफल आयोजन को लेकर कार्यकारी समिति की बैठक रविवार को जालोरी गेट ब्रह्मबाग परिसर में आयोजित की गई। बैठक में प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक जगत नारायण जोशी व मुख्य संरक्षक अनिल पुरोहित की ओर से टाई चार्ट और पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। सभी सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए।

बैठक में सभी टीमों के मैनेजर और कार्यकारी समिति के पदाधिकारी, आयोजन समिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद थे। मां उष्ट्रवाहिनी रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 के अध्यक्ष भरत गज्जा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहला ग्रुप जालम मोहल्ला,बीसीडी,भीम क्लब और ब्रह्मा होंगे। ग्रुप बी में वीर मोहल्ला,एमजी क्लब,सीएचबी और केकेजे को सम्मिलित किया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 24 अप्रेल से लगेंगे महंगाई राहत कैंप

इस अवसर पर संयोजक पंकज जोशी विश्वजीत जोशी, सुभाष व्यास,महेश व्यास,अरुण जोशी,संदीप व्यास, संदीप रामदेव,इं.चेतन छंगाणी,करण व्यास,सुरेश व्यास,विकास रगवानी, रमेश चंद्र पुरोहित, संजय पुरोहित, अमित पुरोहित,विमल बोहरा,अनिल व्यास,प्रतीक व्यास, विट्ठल व्यास, विजय कल्ला,कपिल बिस्सा,केके बोहरा, संजय व्यास, दीपक व्यास, अरविन्द पुरोहित, आशीष पुरोहित, अभिषेक पुरोहित, संजय दईया, विजेंद्र व्यास, राजवीर कल्ला,विशाल पुरोहित,अक्षय जोशी, रवि रामदेव, अंजुल बोहरा सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

15 अप्रैल को होगा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

उम्मेद स्टेडियम में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता का 15 अप्रैल को रंगारंग आगाज किया जाएगा। 15 अप्रैल को जालप मौहल्ला व बीसीडी के बीच पहला मुकाबला होगा। भीम क्लब और ब्रह्मबाग के बीच दूसरा मैच होगा। 16 अप्रैल को वीर मोहल्ला- एनजे क्लब और सीएचबी- केकेजे के बीच मुकाबले होंगे। 17 अप्रैल को जालप मोहल्ला- भीम क्लब और ब्रह्मबाग- बीसीडी क्लब के फुटबॉल मैच होंगे। 18 अप्रैल को सीएचबी- एनजी क्लब और वीरमोहोल्ला- केकेजे के बीच खेला जाएगा। 19 अप्रैल को ब्रह्मबाग-जालप मौहल्ला और भीम क्लब- बीसीडी के बीच मैच होंगे। 20 अप्रैल को वीर मौहल्ला- सीएचबी और एनजी क्लब- केकेजे के बीच मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस का समदड़ी में ठहराव का शुभारंभ

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल 21 अप्रैल को शाम 7:00 बजे होगा, रात्रि 8:30 बजे दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। 23 अप्रैल को प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews