महिला की संदिग्ध मौत,दहेज हत्या में केस दर्ज

जोधपुर,मेघालय के शिलांग की रहने वाली एक महिला की यहां जोधपुर के शिकारगढ़ एरिया में अपने ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसने फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। शादी को पौने दो साल ही हुए थे। इस बारे में अब पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है। मेघालय से पीहर पक्ष के आने पर शव को कार्रवाई कर सुपुर्द किया गया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

ये भी पढ़ें- बाड़मेर से लापता मानसिक बीमार युवक लूणी पहुंचा

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: मेघालय के शिलांग में रहने वाली प्रीति कुमारी राम पुत्री राजेंद्रदेव राम यादव की शादी साल 2021 जून में पीयूष चरण के साथ हुई थी। वह यहां जोधपुर में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र शिकारगढ़ नैनो मैक्स में रहती थी। पिता राजेंद्र देवराम का आरोप है कि उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोग पैसों के लिए तंग एवं परेशान करते थे। 30 मार्च की रात को भी प्रीति के साथ मारपीट की गई थी। पति पीयूष ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें- एक ही दिन में 16 एफआईआर दर्ज

वक्त घटना प्रीति के दोस्त सारा एवं तमन्ना वहां पर मौजूद थे, जिन्होंने प्रीति को पति से छुड़ाया था। बाद में प्रीति ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पिता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने प्रीति की मौत की खबर नहीं दी। प्रीति के दोस्त एवं भाई से इस बारे में पता लग पाया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता के आने पर शव को कार्रवाई कर सौंपा गया। दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच चल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews