Doordrishti News Logo

भगवान महावीर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली

  • त्रिशला नंदनमय हुई सूर्यनगरी
  • भगवान महावीर के सिद्धान्तों व जीवन चरित्र पर आधारित झांकियों ने मोहा मन

जोधपुर,श्रीमहावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में सोमवार को भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जैन धर्म एवं भगवान महावीर और उनके आदर्शों से ओत-प्रोत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। फतेहपोल से सुबह पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नवचैकिया,खाण्डाफलसा,जालोरी गेट,मेडिकल मार्केट,एमजीएच रोड, दिगंबर जैन मंदिर,स्टेशन रोड, सोजती गेट,महावीर मार्केट,त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार,कटला बाजार,कपडा बाजार,सिरे बाजार होते हुए जूनी धानमण्डी स्थित महावीर स्वामी के मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित हुई।

ये भी पढ़ें- ट्रेलर ने ली सात बहनों के इकलौते भाई की जान

मुख्य शोभायात्रा में विभिन्न क्षेत्रों भैरू बाग,क्रियाभवन,प्रतापनगर,गुरों का तालाब,महिलाबाग,शांतिपुरा, महामंदिर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, कुडी भगतासनी,भगत की कोठी, बाडमेर भवन,मूथाजी मंदिर नागौरी गेट,पावटा, यूआइटी आदि क्षेत्र की उप शोभायात्राएं जालोरीगेट एवं सोजतीगेट से सम्मिलित हुई। शोभा यात्रा में सौ से अधिक झांकिया तीर्थंकर महावीर के सिद्धान्तों, उपदेशों एवं जीवन चरित्र पर आधारित थी। विभिन्न बैंड,भजन मण्डलियां पूरे रास्ते स्वर लहरियां बिखेरते हुए चल रही थी।

नाथद्वारा से मंगाया गया विशेष रथ

इस अवसर पर भगवान की प्रतिमूर्ति के रूप में राजसमंद नाथद्वारा से विशेष रूप से मंगवाए गये रथ पर सवार होकर निकली। शोभायात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। कई संस्था,संगठनों, मौहल्ला विकास समिति और व्यापारी संगठनों की तरफ से शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए ठंडे पानी,शिकंजी, आइसक्रीम,कचौरी,छाछ,शर्बत आदि का इंतजाम किया गया था।

ये भी पढ़ें-पान की दुकान पर गए युवक के पेट में चाकू घोंपा

कई स्थानों पर शोभायात्रा के आयोजकों का स्वागत किया गया। समिति पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महावीर जैन समाज संस्था जोधपुर व महावीर जैन नवयुवक मंडल प्रतापनगर की ओर से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्था के सचिव निर्मल सिंघवी ने बताया कि महावीर जैन समाज संस्था के अध्यक्ष भंवर लाल गोगड़ के संयोजन में सोमवार को भगवान महावीर स्वामी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर झांकी युक्त शोभायात्रा प्रताप नगर महावीर भवन से रवाना होकर अरिहंत नगर, महावीर नगर होते हुए चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर गुरों का तालाब पहुंची।स्वागत पश्चात उपशोभायात्रा जालोरी गेट पहुंचकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल हुई।

महावीर प्रसादी का आयोजन

भगवान महावीर जन्म महोत्सव प्रसादी समिति की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर प्रसादी का आयोजन सोमवार को प्रताप नगर गुरों का तालाब रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में किया गया। भोजन प्रसादी में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग अलग व्यवस्था रखी गई। पुरूष पंडाल में पुरूष सदस्य एवं महिला पंडाल में महिला सदस्याओं ने व्यवस्था संभाली। प्रसादी में आगंतुकों का स्वागत तिलक लगाकर व प्रभावना देकर किया गया।

ये भी पढ़ें- शातिर वाहन चोर को पकड़ा, 33 स्थानों से चुराई गाड़ियां

संबोधि धाम में हुआ महापूजन, 51 फिट प्रतिमा महा अभिषेक

संबोधि धाम में महावीर जयंती के अवसर पर सोमवार सुबह विराट अभिषेक महापूजन समारोह आयोजित किया जिसमें पद्मासन में विराजमान 51 फुट ऊंची भगवान की प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर भक्तगणों ने महारानी त्रिशला माता द्वारा देखे गए ऋषभ, सिंह,लक्ष्मी जैसे 14 महान सपनों का झूमते गाते हुए बधावना की और भगवान के पालने को झुलाने का आनंद लिया। समारोह के संयोजक चिंतामणि मालू ने बताया कि इस अवसर पर संत ललितप्रभ,संत चंद्रप्रभ और डॉ. मुनि शांतिप्रिय ने प्रभु महावीर के भजनों की सरिता बहाई और उनके जीवन दर्शन पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने चंदन,अक्षत,फल फूल और नैवेद्य से भगवान की पूजा की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025