missing-police-wireless-set-not-found-even-after-nine-months

पुलिस का वायरलैस सेट गुम नौ माह बाद भी नहीं लगा पता

  • दूरसंचार विभाग आयुक्तालय ने रिपोर्ट बनाकर सरदारपुरा थाने मेें भेजी
  • तत्कालीन थानेदार के था सुपुर्द
  • सबइंस्पेक्टर बन गए अब निरीक्षक

जोधपुर,आम आदमी की कोई वस्तु खोना आम बात है। जिसका पता नहीं चले तो वह भी आम बात है। मगर जब पुलिस के खुद का सामान ही चोरी हो जाए तो इसे क्या समझें? मामला कुछ ऐसा है कि पुलिस का एक वायरलैस सेट गत वर्ष जुलाई में गुम हुआ था। जो आज नौ माह बाद भी नहीं मिल पाया है। न तो भंडार में मिला और न ही सरदारपुरा थाने में मिल पाया। तत्कालीन एक थानेदार को यह कानून व्यवस्था में ड्यूटी के समय सुपुर्द किया गया था। तत्कालीन थानेदार अब निरीक्षक बन चुके हैं और जयपुर कमिश्ररेट में आयुक्तालय में पद स्थापित है। दूरसंचार विभाग पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के निरीक्षक ने अब एक रिपोर्ट हैडकांस्टेबल के मार्फत सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें-पीड़िता का अश्लील वीडियो डालने के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दूरसंचार विभाग आयुक्तालय जोधपुर के निरीक्षक दिलीप सिंह की तरफ से हैडकांस्टेबल दूरसंचार विभाग भंडार के सुरेंद्र सिंह के मार्फत सरदारपुरा थाने में एक टू वॉट यू टच एंड हैण्डसेट चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि गत वर्ष जुलाई में पुलिस को ड्यूटी में कानून व्यवस्था के लिए वायरलैसों की अत्यधिक आवश्कता हुई थी। तब तत्कालीन सबइंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह सरदारपुरा थाने में लगे थे। उन्हें सेट दे रखा था। इसके बाद ड्यूटी खत्म होने के बाद सेट भंडार में दिया गया था। मगर फिर वह सेट नजर नहीं आया। इस बीच सबइंस्पेक्टर जितेंद्रसिंह निरीक्षक बना दिए गए। बाद में उनकी पोस्टिंग जयपुर आयुक्तालय में हो गई। सेट भंडार में नजर नहीं आने पर उनसे पत्र व्यवहार भी किया गया। जवाब भी मिला मगर उसके बाद ज्यादा जानकारी सेट के बारे में नहीं हो पाई। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि सेट खोने या चोरी होने की आशंका में अब मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें अब जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews