ड्रैनेज सिस्टम सुधारने से पानी भरने की समस्या से मिलेगी मुक्ति

-शहर में ड्रेनेज प्रबंधन की दिशा में कारगर प्रयास
-जलभराव होगा खत्म, सड़कें रहेगी सुरक्षित, बरसाती पानी का होगा उपयोग

जोधपुर,शहर में विभिन्न स्थानों पर बार-बार पानी जमा हो जाने की समस्या से अब मुक्ति मिलेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ड्रैनेज कार्य आरयूआईडीपी द्वारा हाथ में लिया गया है। इसके अन्तर्गत भैरव नाला तथा आरटीओ नाला का काम कराया जा रहा है। आरयूआडीपी के अधीक्षण अभियन्ता सुनील व्यास ने बताया कि अब तक बरसात के दिनों में जोधपुर-जयपुर रोड पर जलभराव तथा निकासी न होने के कारण यातायात अवरूद्ध हो जाता था। और इससे आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती थी। जयपुर-अजमेर मुख्य सड़क इस कारण से हर बार क्षतिग्रस्त हो जाती थी।

यह भी पढ़िए-सीपी जोशी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान

आरटीओ नाला का काम हाथ में लिया गया है जिसके अन्तर्गत माताजी का थान से जोजरी नदी कुल लंबाई 7.13 किमी ढका हुआ नाला(बॉक्ससेक्शन) बनाया जाएगा। इससे गणेश नगर, बनाड रोड वाया सारणनगर आरओबी से जोजरी नदी एवं माताजी के थान से जोजरी नदी तक का समस्त क्षेत्र लाभान्वित होगा। इसके लिए कुल 320.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आरयूडीपी द्वारा नाले पर कराए जाने वाले कार्य से वर्षा का पानी सीधे जोजरी नदी में जाएगा, जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने के साथ ही सड़क सुरक्षित रहेगी और बरसाती पानी का सदुपयोग भी सुनिश्चित होगा।

इसे भी पढ़ें-सरकारी स्कूल अध्यापक से 87 लाख की ठगी

उन्होंने बताया कि भैरव नाला ड्रैनेज कार्य के अन्तर्गत शोभावतों की ढाणी से जोजरी नदी तक कुल 13.10 किलोमीटर कार्य कराया जाएगा। इसमें ढका हुआ नाला(बॉक्स सेक्शन) की लम्बाई 5.5 किमी है जबकि खुला नाला(ट्रफ सेक्शन) की लम्बाई 7.6 किमी है। इसमें शोभावतों की ढाणी से जोजरी नदी वाया पाल गांव,तनावडा, घिनाडों की ढाणी और सालावास रोड तक आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाएगा। इससे यह सम्पूर्ण क्षेत्र लाभान्वित होगा। अब तक बरसाती पानी आस-पास के क्षेत्रों में भर जाया करता था और इससे घरों तक पानी पहुंच जाता था। इस कारण से कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाया करती थी। ड्रैनेज कार्य से यह पानी भी जोजरी नदी में जाएगा। इससे अनावश्यक जलभराव की स्थिति नहीं होगी तथा बरसाती पानी का सदुपयोग भी होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर होने वाले इन कार्यों के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा है कि इससे जोधपुर शहर के विभिन्न हिस्सों को बार-बार पानी भर जाने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से मुक्ति एवं राहत प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री का जताया आभार
राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी एवं महापौर कुन्ती देवड़ा ने जोधपुर शहर की लम्बे समय से चली आ रही इस ज्वलन्त समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है और इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया है। राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि इस समस्या के समाधान से एक ओर जहां आवागमन और यातायात सुविधाओं और सेवाओं में आ रही दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी वहीं बार-बार जलभराव के कारण बस्तियों एवं लोगों के सामने आने वाली समस्याएं खत्म होंगी।

यहां क्लिक कर एप इंस्टॉल कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews