राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का सम्मान समारोह 25 को

इला अरुण को फ़ेलोशिप सहित 75 लोगों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सम्मान एवं पुरस्कार समारोह 10 वर्ष के अंतराल के बाद 25 मार्च को होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयेजित समारोह में ये सम्मान और पुरस्कार प्रदान करेंगे। संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान मूल के उपलब्धिपरक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 कलाकारों को सम्मान एवं पुरस्कार मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए जायेंगे।

अकादमी का सर्वोच्च फ़ेलोशिप सम्मान देश की ख्यातनाम गायिका व अभिनेत्री इला अरुण को दिया जायेगा,जिसमें उन्हें एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कला की विभिन्न विधाओं में 12 अवार्ड क्रमश मुकुंद क्षीरसागर (शास्त्रीय गायन), नियाज़ अहमद (सितार),रेखा ठाकर (कत्थक नृत्य),नाथुलाल सोलंकी (नगाड़ा वादन),मामे खान (लोक गायन),विजय लक्ष्मी अमेठा (लोक नृत्य),अली गनी (सुगम गायन),रमेश बोहरा (अभिनय),बृजमोहन व्यास (निर्देशन) शहज़ोर अली (रंग शिल्प) व हरिदत्त कल्ला (कला समग्र)अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इसमें पचास हज़ार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे।

ये भी पढ़ें- पीएनबी गुजरात में कार्यरत कार्मिक के मकान में चोरी

युवा पुरस्कार के अन्तर्गत विभिन्न विधाओं में समर्पित व संभावना परक कला साधना करने वाले अनूप पुरोहित,कपिल वैष्णव,प्रेरणा राठी, अमित पलवार,रेनु नागर व अभिषेक मुद्गल को 25 हज़ार रुपए व स्मृति चिन्ह पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। इसके साथ ही 5 बाल प्रतिभा पुरस्कारों में लिटील चैंप राइजिंग स्टार मोहम्मद फ़ैज़,थानू ख़ान,मोहम्मद जमाल,एंजल सुखवानी व सिया ओझा को 11 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत होंगे। अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि स्वाधीनता के गौरवमयी 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य के उन समर्पित कला साधकों को जिनकी आयु 75 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उन्हें पूर्व में कोई सम्मान नहीं मिला है ऐसे वयोवृद्ध कलाकारों को कला पुरोधा सम्मान से अभिन्दित किया जाएगा। इन्हें सम्मान स्वरूप 25 हज़ार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

अकादमी सचिव डा.सूरजमल राव ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला व अतिथि विशेष मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी,बाल अधिकारिता आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,महापौर कुंती परिहार,विधायक मनीषा पवार,महेंद्र सिंह विश्नोई, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम ख़ान,नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान,उप महापौर अब्दुल करीम जौनी व कला संस्कृति सचिव गायत्री राठौड़ होंगे।
शनिवार को दिन में ढाई बजे आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews