Doordrishti News Logo

सूने मकान और दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर,शहर के शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र सुभाष नगर विस्तार योजना में एक मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सोने चांदी के जेवर के साथ डेढ़ लाख की नगदी चोरी कर गए। परिवार के लोग इलाज के लिए जयपुर गए हुए थे। बाद में यह चोरी हुई। बासनी क्षेत्र में एक दुकान से अज्ञात चोर मोबाइल और बीस हजार की नगदी चुरा ले गए।

यह भी देखें-उत्तराखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मां कृपा सुभाष नगर विस्तार योजना नीलकंठ महादेव मंदिर के सामने रहने वाले संदीप सिंह पुत्र प्रताप सिंह शेखावत की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 19 मार्च को दिन के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके मकान में सैंधमारी करके घर में रखी करीब डेढ़ लाख की नकदी, 3 तीन तोला सोने के जेवरात और दस्तावेज चुराकर ले गए। परिवार के लिए जयपुर इलाज के लिए गए हुए थे।

इसे भी पढ़िए-राजस्थानी काव्य पाठ में झलकेगा मायड़ भाषा का सौंदर्य

बासनी पुलिस ने बताया कि आनंदपुर कालू हाल न्यू गणेश नगर सांगरिया निवासी किशोर पुत्र उगमाराम भाटी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि के समय अज्ञात नकबजन उसकी सांगरिया बाइपास पर स्थित दुकान के ताले तोड़ कर मोबाइल और 20 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गया।

इन ब्लू लाइन को टच कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews