Doordrishti News Logo

शराब ठेका सैल्समैन दस लाख का गबन कर फरार

जोधपुर,शहर के महामंदिर भदवासिया स्थित एक शराब ठेके के सैल्समैन पर दस-बारह लाख का गबन कर फरार होने का मामला पुलिस मेें दर्ज हुआ है। इस बारे मेें ठेका संचालक ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

मूलत: नागौर हाल निंबा निंबड़ी मंडोर निवासी छोटूसिंह पुत्र नरपत सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका एक शराब ठेका मां करणी कृपा नाम से भदवासिया महामंदिर में चल रहा है। गत दिनों परिवार में शादी समारोह के चलते वह तीन चार दिन तक दुकान पर नहीं आया। दुकान में सात लोग काम करते हैं।

ये भी पढ़ें- बाइक पर आए और कार पर पेट्रोल डाल जला दिया

हिसाब किताब सीकर का मोहन सिंह देखता था। तीन चार दिन का कलेक्शन तकरीबन दस बारह लाख रुपए था। जब वह दुकान पर आया तो मोहन सिंह नहीं मिला। स्टाफ से बात की तो पता लगा कि वह भाग गया है। उसके एक अन्य रिश्तेदार से भी पता लगवाया गया। मगर मोहनसिंह ने अपना फोन बंद कर रखा था। पुलिस को दी रिपोर्ट में दुकान में दस बारह लाख के गबन किए जाने का आरोप लगाया गया है। महामंदिर पुलिस अब फरार मोहनसिंह की तलाश में जुटी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: