होटल की पार्किंग से कार चोरी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित एक होटल की पार्किंग से कार चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार चुराने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में मंगलवार को रिपोर्ट दी गई थी। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से कार चोर का पता लगाकर उसे पकड़ा जा सका।
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि सी-19 शास्त्रीनगर निवासी राहुल मेहता ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी चाची कार लेकर रातानाडा स्थित होटल सनसिटी इंटरनेशनल में आई थी। जहांं कार को पार्किंग में खड़ा किया गया था। बाद में लौटी तो कार पार्किंग से गायब थी। इस पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में गुम हुआ मोबाइल टीटीई ने लौटाया
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि कार चोर का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम एसआई भंवरसिंह,एएसआई रघुवीरसिंह, कांस्टेबल पूनाराम,धनेश कुमार, कैलाश एवं विकास को लगाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगालते हुए अब कार चोर के आरोप में बासनी चारणान डांगियावास निवासी सुभाष पुत्र नारायण राम विश्रोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की कार को जब्त कर लिया गया। अन्य घटनाओं के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews