मादक पदार्थ तस्करी का वांछित दो साल बाद गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की कुड़ी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वह टॉप टेन में शुमार था।थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच हरकियां खाल निवासी मंगलेश कुमार पुत्र भैरूलाल को पकड़ा गया है। 12 अक्टूबर 21 को तत्कालीन थानाधिकारी मनीष देव ने टेंपो ट्रेवलर्स में 12.3 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद किया था। अफीम बेचकर अर्जित किए गए 19 लाख रुपए भी जब्त किए थे। तब दो आरोपियों राहुल पुत्र मदनलाल एवं राहुल पुत्र कमला शंकर को पकड़ गया था। एक अन्य आरोपी दिनेश को भी पकड़ा गया था।

यह भी पढ़िए-जोधपुर की हवा में अपनापन-आरती

चोरी प्रकरण का स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि चोरी के एक प्रकरण में साल भर से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी बाड़मेर के चौहटन थानान्तर्गत कापराउ निवासी खेताराम पुत्र तगाराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पकडऩे के लिए एएसआई लक्ष्मणसिंह,कांस्टेबल रामनिवास एवं विशनाराम की टीम को लगाया गया था। उसे बाड़मेर चौहटन से दस्तयाब किया गया।

यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews