came-on-bike-and-burnt-petrol-on-car

बाइक पर आए और कार पर पेट्रोल डाल जला दिया

दो महिने पहले परिवादी को दी थी धमकी

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित जयदेव नगर में एक घर के बाहर खड़ी कार को दो शख्स ने पेट्रोल डालकर जला दिया। एक की पहचान की गई है। पीडि़त का आरोप है कि उसे दो महिने पहले जान की धमकी दी गई। बदमाश अपने साथ पिस्टल भी लेकर आया था। बासनी थाने में अब कार जलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश आरंभ की है।

बासनी पुलिस थाने में जयदेव नगर निवासी जगदीश पुत्र बाबूराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात को वह अपनी स्वीफ्ट कार लेकर घर आया था।

ये भी पढ़ें- दो पिस्टलमय मैगजीन के साथ तीन गिरफ्तार

कार को लॉक कर अंदर सोने चला गया। बाहर कमरे में उसका बड़ा भाई सो रहा था। कुछ देर बाद में एक बाइक पर दो युवक आए। वे पहले इधर उधर घूमे फिर कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पता लगने पर आग को बुझाया गया। मौके पर बोतल को छोड़ कर गए। उनके हाथ में पिस्टल भी थी। भागते समय एक युवक की पहचान राहुल प्रजापत उर्फ सोनू के रूप में की गई। आरोप है कि राहुल ने उसे दो महिने पहले भी जान की धमकी दी थी। बासनी पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल रामपाल इसकी जांच कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews