मजदूर दंपती को मिक्सर ट्रक कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत
जोधपुर,शहर के निकट गोरा होलट के समीप मजदूरी कर बाइक पर घर लौट रहे एक दंपती को मिक्सर ट्रक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का टायर महिला के पेट से निकल गया। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। हादसे में उसका पति भी जख्मी हो गया। कुड़ी पुलिस ने आज कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें-भोलेश्वर मंदिर में महिला मण्डल का सामूहिक गणगौर पूजन
कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के चिरढाणी हाल कृष्ण विहार मानपुरा झालामंड निवासी प्रकाश पुत्र डूंगरराम जाट शाम को मजदूरी कर अपनी पत्नी पिंकी के साथ बाइक पर घर की तरफ लौट रहा था। गोरा होटल के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक मिक्सर ट्रक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पति पत्नी उछल कर गिर गए। तब ट्रक का टायर उसकी पत्नी पिंकी के पेट से निकल गया। जिस पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। कुड़ी पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। शव को अग्रिम कार्रवाई सौंप दिया गया। ट्रक का चालक डांगियावास निवासी जेताराम बताया गया है। फिलहाल इसमें जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews