both-the-sons-who-beat-their-father-to-death-with-sticks-arrested

पिता की लाठियों से पीटकर हत्या करने वाले दोनों पुत्र गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर हटाने की बात को लेकर हुआ था विवाद

जोधपुर,जिले के ओसियां तहसील में मतोड़ा थाना क्षेत्र में पिता की हत्या करने वाले दोनों पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला मतोड़ा के पड़ासला गांव का है। 10 मार्च को बुजुर्ग पिता लुंबाराम की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले दोनों बेटों किशना और लक्ष्मण से पुलिस अब पूछताछ कर रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। मामला गंभीर था। इसलिए आरोपियों की सघन तलाश की गई।

ये भी पढ़ें- कोविड पश्चात के रोगों की जटिलताओं पर व्याख्यान आयोजित

मतोड़ा थाना इंचार्ज मगाराम के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। किशना और लक्ष्मण ने बताया कि पारिवारिक कलह और लेन-देन के चलते मारपीट की। पड़ासना गांव के रहने वाले लुंबाराम के चार बेटे हैं। चारों अलग-अलग रहते हैं। लुंबाराम और उसकी पत्नी सबसे छोटे बेटे डालूराम के साथ गांव में रहते थे। लुंबाराम और चारों बेटे खेती किसानी से जुड़े हैं। लुंबाराम ने खेत में ट्यूबवैल पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगवा रखा था।

डिस्कॉम की रिकवरी में उनपर 2 लाख रुपए बकाया चल रहा था। लुंबाराम ट्रांसफार्मर को बिजली ऑफिस में सरेंडर कर इस बकाया राशि से छुटकारा पाना चाहते थे। इसी वजह से वे 10 मार्च को खेत में लगा ट्रांसफार्मर उतरवा रहे थे। ट्रांसफार्मर के जरिए खेती की बिजली आ रही थी और उसी से सिंचाई का काम चलता था। ऐसे में लुंबाराम के दो बेटों किशना और लक्ष्मण ने पिता का विरोध शुरू कर दिया। वे ट्रांसफार्मर न उतरवाने पर अड़ गए। बेटों ने कहा कि बकाया बिल वे भर देंगे लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं उतारने देंगे। इस पर लुंबाराम ने उनकी एक नहीं सुनी और ट्रांसफार्मर उतरवाकर वाहन में रख बिजली ऑफिस की तरफ चल दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews