राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर,राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार 10 मार्च को जोधपुर आएंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र 10 मार्च को प्रातः 10.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे।
राज्यपाल प्रातः 11 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर 11.35 बजे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंचकर दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वहां से प्रस्थान कर 2.25 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी ने महिला को बंधक बनाकर गला दबाने के साथ करंट लगाया
राज्यपाल अगले दिन शनिवार 11 मार्च को प्रातः 10.50 सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके उपरान्त दोपहर 1.05 बजे वहां से प्रस्थान कर 1.15 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। सर्किट हाऊस से शाम 4.45 बजे प्रस्थान कर 4.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल की यात्रा के मद्देनज़र जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
