शादी के समारोह में हिस्ट्रीशीटर आमने सामने,बाइक फूंका
-दोनों को पुलिस ने लिया हिरासत में -परस्पर केस दर्ज
जोधपुर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र नागौरी गेट में शादी समारोह में दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई। विवाद के बाद एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे के घर के बाहर खड़ी बाइक को फूंक दिया। सुबह तक गाड़ी जलकर नष्ट हो गई। पुलिस में परस्पर केस दर्ज करते हुए हैं, दोनों को हिरासत में ले लिया, दोनों से अब पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़िए- पूजा के लिए आई युवती पानी में गिरने से डूबी बचाने के लिए परिचित कूदा वह भी डूबा
थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि नागौरी गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर शाहरूख और जाकिर के बीच में पुरानी अदावत है साथ ही दोनों के खिलाफ काफी प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। रात को दोनों ही किसी शादी समारोह में आए हुए थे। जहां पर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट की। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर जाकिर ने शाहरूख के घर जाकर वहां तडक़े बाइक को आग लगा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की तरफ से क्रॉस में केस दर्ज करवाया गया है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews