Doordrishti News Logo

जोधपुर, उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति उमस द्वारा राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व पूर्व न्यायधीश राजस्थान उच्च न्यायालय के गोपालकृष्ण व्यास का सम्मान समारोह

Honor Chairman of Human Rights Commissionचौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किया गया। उपभोक्ता मार्ग दर्शन समिति के अध्यक्ष लियाकत अली ने बताया कि जोधपुर के लिए गौरव की बात है कि राजस्थान सरकार द्वारा गोपाल कृष्ण व्यास को राजस्थान राज्य का मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में न्यायाधीश पद पर रहते हुए गोपालकृष्ण व्यास ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए तथा मानव अधिकार आयोग पद पर भी ऐतिहासिक कार्य करेंगे ऐसी उनकी शुभकामनाएं है। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो मानव अधिकार आयोग पद पर नियुक्ति है उसको पूरी ईमानदारी व प्रतिष्ठा के अनुरूप कार्य कर हर गरीब हर मानव को उसके अधिकार दिलाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित जोधपुर, नगर निगम दक्षिण प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान, कांग्रेस नेता कन्हैयालाल पारीक सहित के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।