महिला प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

-राज्य में महिला कार्मिकों को पीरियड लीव की मांग
-राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ महिला प्रकोष्ठ की मांग

जोधपुर,राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की महिला प्रकोष्ठ ने आज महिलाओं के हितार्थ एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा संघ की प्रदेश संयोजिका महिला प्रकोष्ठ बेबी नंदा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से अन्य राज्यों में महिला कार्मिकों को देय पीरियड लीव राजस्थान में भी देने की मांग की है। 45 वर्ष की उम्र में यह मेनोपॉज लीव में रूपांतरित हो जाए महिला कर्मचारी के यूट्रस रिमूव होने पर विशेष अवकाश का प्रावधान हो।

यह भी पढ़िए-बजट से एक दिन पूर्व सूरसागर विधानसभा में दो प्राथमिक विद्यालय मंजूर

महिला कर्मचारी के विधवा होने पर उसे विशेष अवकाश दिए जाने की घोषणा राज्य सरकार को करनी चाहिए उन्होंने ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार के विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को शिशु मृत्यु पर 60 दिन का मातृत्व अवकाश देय होता है राज्य सरकार भी अपने महिला कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान करे। ज्ञापन में सीसीएल नियमों में सुधार किए जाने और महिला कार्मिक का लड़का या लड़की 18 साल का भी हो रहा है और बोर्ड परीक्षा हेतु अनिवार्य रूप से सीसीएल दिए जाने की मांग की। महिला कार्मिक के सीसीएल के दौरान शिशु की मृत्यु पर सीसीएल कैंसिल नहीं की जाए।

यह भी देखें-भव्य कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

इस अवसर पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष बेबी बानो अमरीन,ब्लॉक लुणी महिला संयोजिका दयावती शर्मा,महिला मंत्री गरिमा गहलोत,शर्मिला चौहान,मंजू सोनी,दीपिका,राजेश्वरी,संगीता मिश्रा एकता रत्नु सहित बहुत संख्या में महिला शिक्षक उपस्थित थीं।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews