एडीएमएच में यूरो डायनेमिक स्टडी के लिए 20 लाख की मशीन स्थापित
जोधपुर,शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में यूरो डायनेमिक स्टडी के लिए 20 लाख की मशीन स्थापित की गई है। जिन मरीजों में गॉल ब्लैडर संबंधी समस्याएं हैं,यानी ब्लैडर सिस्टम कंट्रोल में नहीं रहता उन पर दवाएं कितना असर कर रही है या कौनसी दवाएं असर करेगी, इस मशीन पर यह जांच हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- भाजपा चलायेगी नव-मतदाता अभियान
विभागाध्यक्ष डॉ. गोरधन चौधरी ने बताया कि यह मशीन लगने से ऐसे मरीज जो लंबे समय से पेशाब की थैली पर निर्भर हैं या न्यूरोजेनिक मूत्राशय, स्ट्रीक्चर, यूरेथ्रा जैसी बीमारियों और रीढ़ की हड्डी की बीमारी से होने वाले पेशाब की थैली के रोगों से पीडि़त हैं उन्हें राहत मिलेगी। इस मशीन के साथ मूत्राशय संबंधी हर प्रकार के उच्च स्तरीय इलाज एमडीएम में संभव है।
अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि इस मशीन से मूत्र संबंधी बीमारी वाले मरीजों का आधुनिक तरीके से इलाज किया जाना संभव हो सकेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews