selected-police-constables-came-to-do-sonography-in-a-fake-way-were-caught

चयनित पुलिस कांस्टेबल फर्जी तरीके से सोनोग्राफी करने पहुंचे,पकड़े गए

  • एक के पेट में पथरी तो दूसरे के पैर के तलवे में खराबी
  • धोखाधड़ी में केस दर्ज

जोधपुर, राजस्थान पुलिस सेवा में 2021 के चयनित दो कांस्टेबल मेडिकल में अनफिट मिले। बाद में इन्होंने जालसाजी कर फर्जी तरीके से सोनोग्राफी टेस्ट कराने के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल आ गए। डॉक्टर को शक होने पर जांच की गई। आधार कार्ड में फर्जी फोटो और पूछताछ मेें राज खुल गया। डीसीपी मुख्यालय को इस बारे में जानकारी दी गई। अब शास्त्रीनगर थाने में इस बाबत चयनित कांस्टेबलों के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज किया गया है।दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। मामला शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हुआ है।

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीमाधोपुर के भोजमेड का रहने वाला तेजाराम गुर्जर पुत्र नागरमल और भरतपुर का नरेंद्र पुत्र हेमंत सिंह का पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में चयन हो रखा था। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होता है। लिखित परीक्षा के साथ दोनों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा भी पास कर ली थी। मगर मेडिकल में दोनों अनफिट पाए गए। तेजाराम के पेट में पथरी और नरेंद्र के पैर के तलवे में नीचे गड्ढा होना चाहिए वह नहीं था। ऐसे मेें दोनों अनफिट मिले थे।

ये भी पढ़ें- सीटेट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा

11 जनवरी को तेजाराम के स्थान पर नरेंद्र मथुरादास माथुर अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए आया था। आधार कार्ड में छेड़छाड़ और संदिग्ध लगने पर डॉक्टर ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बाद में अस्पताल अधीक्षक की तरफ से इस बारे में पुलिस मुख्यालय डीसीपी विनीत बंसल को जानकारी दी गई।

जांच पड़ताल मेें दोनों को फर्जी तरीके से सोनोग्राफी टेस्ट पास के प्रयास किए जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया। इस बारे में स्वास्थय विभाग कनिष्ठ सहायक गौतम बर्फा की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर दोनों से पूछताछ चल रही है। इस बारे में एसआई ओमकरण जांच कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews